Advertisement

बहरावंडा में बारिश के पानी के भर जाने से लाखों रुपए की और खराब: ढाणी वासियों में रोष:

https://satyarath.com/

दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर

बहरावंडा में बारिश के पानी के भर जाने से लाखों रुपए की और खराब: ढाणी वासियों में रोष:

सिकराय विधानसभा क्षेत्र के बहरावंडा में विभाग द्वारा बारिश के लिए पूर्व में तमाम तैयारी की लेकिन ग्राम पंचायत बहरावंडा प्रशासन की अनदेखी के चलते बडकुआ ढाणी में जलभराव हो जाने से ढाणी वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।गांव में पहाड़ों के पानी के निकासी के लिए बनाए नाला को ग्रामीणों द्वारा जगह जगह से अवरूद्ध कर देने से ढाणी और खेतों में पानी भर जाने से लाखों रुपए की फसल खराब हो जाने को लेकर ढाणी वासियों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन कर पानी निकासी के लिए अवरूद्ध नाले को खुलवाने की मांग की । पीड़ित ग्रामीण भोरी लाल , हुकम सैनी सहित अन्य लोगों ने बताया कि बारिश का पानी पहाड़ों से निकल कर बड़ा कुआ, बिठानी ढाणी से शुरु होकर कालाखो–बहरावंडा सड़क मार्ग के किनारे बन रहे नाले से होकर माधोसागर बांध में जाता था लेकिन नाले को ग्रामीणों द्वारा ठाकर, पोगड़ा ढाणी के समीप जगह जगह से अवरूद्ध कर देने से पानी का निकास नही होने से बडा कुआं ढाणी में पानी भर जाने से उनकी लाखो रुपए की पपीता, बाजरा, जूट की फसल खराब हो रही है और घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है वही पानी से बदबू आने से बीमारी की आशंका बनी हुई है। समस्या के बारे में ग्राम पंचायत प्रशासन सहित अन्य को अवगत करवाने के बाद भी नाले में लगाए अवरूद्ध को नहीं हटाने से पीड़ित ढाणी के परिवार की महिला पुरुषों ने विरोध जताते हुए नाले के अवरूद्ध हटवाने की मांग की है।वही समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!