पाक्सो एक्ट का वांछित आरोपी कोरांव पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
( प्रयागराज)थाना कोरांव पुलिस ने पॉक्सो एवं एससी एसटी एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज।पुलिस के मुताबिक पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु दिए गये कड़े निर्देश के कड़ी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव व सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोरांव नितेन्द्र कुमार शुक्ला द्बारा थाना में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 210/24 धारा 75(1)352/351(2) धारा 3(2)5क/3(1)द/3(1)एससी एसटी व पाक्सो एक्ट से जुड़े आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतू दीये गये निर्देश पर हरकत में आये जांच दरोगा मनोज सिंह ने मुखबीर की खास सूचना पर लेडियारी तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होंने वाला आरोपी नजरे हुसैन पुत्र अंसार अहमद ग्राम अमिलिया पाल थाना कोरांव जनपद प्रयागराज का निवासी है।पुलिस का कहना है कि बीते दो अगस्त 24 को अमिलिया पाल कोरांव के कृष्ण कुमार की पत्नी सुनीता देवी अपने पुत्री के साथ छेड़खानी व गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दो से अपमानित किये जाने के संबंध में नजरे हुसैन उम्र 20 वर्ष के विरुद्ध लिखित प्रार्थना पत्र दिया था जिसके संबंध में जांच पड़ताल की गई तदुपरान्त संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज के बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी आज उसे गिरफ्तार कर विधीक कार्यवाही के बाद जेल भेजा गया।















Leave a Reply