रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )अलग अलग आरोप से जुड़े आरोपियो को माण्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा*
(प्रयागराज )।थाना माण्डा पुलिस द्वारा दो अलग आरोप मुकदमे से जुडे आरोपियो को आज गिरफ्तार कर संवैधानिक विधीक कार्यवाही किया गया। जानकारी के अनुसार जिसमे तीन आरोपी दर्ज मु0अ0सं0 180/24 के वांछित थे वही दूसरे मामले मो पाँच आरोपी शांति भंग में गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किये गए।उक्त कार्यवाही पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव व एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक माण्डा शैलेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी दिघीया बाबु राम और कई पुलिस बल के साथ बीती रात टिकरी क्षेत्र में सघन चेकिंग में लगे हुए थे उसी बीच थाने में दर्ज मुकदमा 180/23 धारा303(2)बीएनएस के वांछित आरोपी हिमांशु पुत्र मनीराम व राम किशुन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद व अभिषेक पुत्र जगमोहन निवासीगण बसैनपुर थाना मेजा को गिरफ्तार किये।पुलिस का कहना है जब उनसे सघन पूछताछ एवं उनकी तलासी ली गयी तो आरोपीयो के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल व दो लाकेट गले के चैन आदि सामान बरामद हुए।सभी आरोपियों को पकड़कर थाना माण्डा पर लाया गया जहाँ मुकदमें 317(2) की बढ़ोत्तरी करते हुए उन्हें आज न्यायालय भेजा गया।इसीक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक माण्डा के कुशल नेतृत्व में दरोगा शशि प्रकाश यादव, शोएब खान ने थाना क्षेत्र गांव बबुरा ढ़ीलिया में जमीनी विवाद को लेकर वाद विवाद करने के आरोप मे राज कुमार व मंगला ग्राम बबुरा ढ़ीलिया को गिरफ्तार किए इसी क्रम मे ग्राम बघौरा के राम उजागिर के साथ मारपीट करने के आरोप में आलोक पुत्र विशम्भर ग्राम मुड़वान जिगना मिर्जापुर को गिरफ्तार किए इसी बीच ग्राम महूआरी खुर्द में जमीनी विवाद को लेकर आंनद पाण्डेय के साथ मारपीट करने के आरोप में मो0 यूसुफ व मो0 यासीन निवासीगण कटरा मोहल्ला भारतगंज माण्डा को गिरफ्तार कर थाने ले आये जहाँ अन्तर्गत धारा में विशेष कार्यपालक न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया।















Leave a Reply