कच्चे कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी देने का फैसला लिया
पलवल-09 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज पलवल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कैबिनेट ने हरियाणा के विभिन्न विभागों व बोर्ड निगमों में वर्षों से कार्यरत कांट्रेक्ट कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी देने का फैसला लिया है। कर्मचारियों को उनकी रिटायरमेंट 58 वर्ष की उम्र होने तक हटाया नहीं जाएगा। राज्य के कर्मचारियों को अतिथि अध्यापकों की तर्ज पर रिटायरमेंट की उम्र तक सेवाओं में रखने का सराहनीय कदम उठाया है। भाजपा सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के करीब 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला,जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया भी मौजूद थे।
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। सरकार ने किसानों को हितों को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। प्रदेश में अबकी बार बारिश होने की वजह से खरीफ की फसलों की पैदावार में कमी आई है जिसके चलते सरकार ने खरीफ की फसलों पर 2 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से बोनस देने का फैसला लिया है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि बोनस का लाभ लेने के लिए किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाऐं। मेरी फसल मेरा ब्यौरा का पोर्टल 15 अगस्त तक खुला हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों से अब आबियाना शुल्क नहीं लिया जाएगा।
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि बिजली निगम की तरफ से किसानों के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर खराब होने,चोरी होने पर उसे निगम की तरफ से निशुल्क बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन प्रदान किए जाएगें। किसान अपनी मनपसंद कंपनी से ट्यूबवेल के लिए मोटर खरीद सकेगें। बिजली कनेक्शन के दौरान सोलर पैनल लेने की कंडीशन को समाप्त कर दिया गया है। गरीब परिवार के लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। सरकार की नीतियों को लेकर गरीब लोग खुश नजर आ रहे है।


















Leave a Reply