ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
कुम्हेर, डीग
कुंवर गोरधन सिंह रीठौटी ने विधालय परिवार के साथ पौधारोपण किया
हरियालों राजस्थान अभियान के अंतर्गत हरयाली तीज के अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम, के तहत जिला परिषद सदस्य व विश्व हिन्दू धर्म रक्षक महाराजा सूरजमल फाउंडेशन के संयोजक कुँ गोरधन सिंह रीठौटी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुम्हरे, रीठौटी में समस्त विद्यालय परिवार के साथ पौधरोपण किया और सरकार द्वारा चलाये गए इस महाअभियान की सराहना की । कुँ गोरधन सिंह ने बताया की सरकार की इस अभियान को सिर्फ वृक्ष लगाने तक ही सीमित नहीं रखना बल्कि वृक्ष लगाने के बाद उनके रख-रखाब का भी ध्यान रखना है तभी हरियालों राजस्थान अभियान पूर्णतः सफल होगा ।


















Leave a Reply