Advertisement

प्रयागराज : महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय, केंद्रीय, राज्य कर्मियों व पेंशनर्स को जुलाई के वेतन से मिलेगा लाभ।

महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय, केंद्रीय, राज्य कर्मियों व पेंशनर्स को जुलाई के वेतन से मिलेगा लाभ।

प्रयागराज : महंगाई भत्ता में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय हो गई है। यह बढ़ोतरी जुलाई के वेतन से देय होगी। इसका लाभ एक करोड़ से अधिक केंद्रीय, राज्य कर्मियों व पेंशनर्स को होगा।महंगाई भत्ता में तीन फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान पिछले महीने ही लग गया था। अब जून का औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता सूचकांक आ गया है। इसके बाद यह बढ़ोतरी तय हो गई है।

वेतन और पेंशन निर्धारण के जानकार एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार जुलाई 2023 का सूचकांक 402.336, अगस्त का 400.896, सितंबर का 396, अक्तूबर का 398.592, नवंबर का 400.608, दिसंबर का 399.744, जनवरी 2024 कर 400.032, फरवरी का 400.896, मार्च का 400.032, अप्रैल का 401.472, मई का 402.912 तथा जून का 407.232 अंक है। इसका औसत 400.896 अंक होगा। इस औसत सूचकांक पर निर्धारित फॉर्मूले के तहत महंगाई भत्ता 53.36 फीसदी होगा। क्योंकि, पूर्णांक अंक में महंगाई भत्ता देय होता है। ऐसे में जुलाई से 53 फीसदी महंगाई देय होगा। अभी कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। इस तरह से तीन फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है। यह बढ़ोतरी जुलाई के वेतन से देय होगी। इसका लाभ एक करोड़ से अधिक केंद्रीय, राज्य कर्मियों व पेंशनर्स को होगा। महंगाई भत्ता में तीन फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान पिछले महीने ही लग गया था। अब जून का औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता सूचकांक आ गया है। इसके बाद यह बढ़ोतरी तय हो गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!