Advertisement

पलवल-महिला कर्मचारियों ने हाथों में मेहंदी से सरकार के खिलाफ नारे लिखकर रोष प्रदर्शन किया: सुमन रावत

https://satyarath.com

एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बारहवें दिन भी जारी की हड़ताल

सुमन रावत के नेतृत्व में एनएचएम कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कार्यकारी सिविल सर्जन डॉ अजय माम को ज्ञापन सौंपा।

महिला कर्मचारियों ने हाथों में मेहंदी से सरकार के खिलाफ नारे लिखकर रोष प्रदर्शन किया: सुमन रावत

पलवल-06 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा

जिला नागरिक अस्पताल पलवल के परिसर में एनएचएम कर्मचारी संघ व भारतीय मजदूर संघ के़ सांझा मोर्चा के बेनर तले जिला पलवल के एनएचएम कर्मचारियों द्वारा 12 वें दिन भी अपनी मांगों को लेकर जिला कार्यकारिणी प्रधान सुमन रावत की अध्यक्षता में हड़ताल की गई।प्रधान सुमन रावत, डॉ रीना अग्रवाल, नरवीर डागर,राजकुमार व जसवीरी आदि सभी कर्मचारी उपवास पर रहे।मंच संचालन डॉ रवि विहान द्वारा किया गया।सुमन रावत ने कहा कि आज प्रदेश व्यापी हड़ताल को 4 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि मरीज स्वास्थ्य सेवाओं के बिना परेशान हो रहे हैं।उन्होंने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों की 11 मांगें हैं जिनमें से मुख्य मांगें सेवा नियमों में संशोधन करना, सातवां वेतन आयोग लागू करना तथा नियमितीकरण की पॉलिसी बनाकर नियमित करना है। उन्होंने बताया कि अब हरियाणा सरकार व उच्च पदाधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वह उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करेंगे और नियमितीकरण की पोलिसी बनाकर नियमित करेंगे। सुमन रावत ने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साहब ने कहा है कि कच्चे कर्मचारियों की मांगों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो एनएचएम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और इसका खामियाजा। हरियाणा सरकार को भुगतना पड़ेगा। टीबी ट्यूबरक्लोसिस, प्रसव पूर्व एवं प्रसव सेवाएं, ओपीडी, टीकाकरण, एंबुलेंस रेफरल सेवाएं, फार्मेसी लैब, इमरजेंसी सेवाएं, आरबीएसके,आरकेएसके,डीईआईसी, आन लाइन एंटी, अनीमिया मुक्त भारत योजना आदि का कार्य बिल्कुल ठप्प पड़ गया है। डॉ रवि विहान ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों द्वारा 25 वर्षों से दी जा रही सेवाओं को ध्यान में रखते हुए व 2013-14 की पीआईपी में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पॉलिसी बनाकर नियमित किया जाए। इस अवसर पर डॉ पुष्पा कश्यप, डॉ रीना अग्रवाल,डॉ कंवर सिंह, डॉ लक्ष्मी,कविता, पूनम , विमलेश पांचाल,डागर, सतपाल डागर, नरवीर डागर, राकेश,पवन कौशिक, पंकज दीक्षित,सुमेश देशवाल, विकास तेवतिया, राजेश सेजवाल,रोहतास,योगेश बघेल,मोहित,सुनीता रावत,मंजू, मीना,मीनल व पूजा रानी आदि मौजूद रहे।

https://satyarath.com

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!