ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
, भरतपुर
अनिल व प्रशांत का स्वागत सम्मान किया और बृज क्षेत्र, के वनजीव संरक्षण संवर्धन के बारे में चर्चा की
हमें प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहना होगा – अनिल भारद्वाज
ब्रजभूमि कल्याण परिषद प्रदेश महासचिव अनिल भारद्वाज, संभाग महामंत्री केशव देव शर्मा, अनिल शर्मा देवली, प्रशांत भंडारेज्, वन के कार्यकर्ता से आत्मीय भेट की। पशु चिकित्सक स्वर्ण पदक प्राप्त अनिल व प्रशांत का स्वागत सम्मान किया व ब्रज क्षेत्र के वन जीव सरक्षण संवर्धन पर चर्चा की ओर वन जीव जंतु पक्षी की घटती संख्या पर चर्चा की । सघन वृक्षारोपण करने का कार्यकर्ताओ से आवाहन किया । इस अवसर पर अनिल भारद्वाज ने कहा की हमे प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहना होगा । ये ही सही मायने मे श्री राधा कृष्ण भक्ति व ब्रज की सेवा है ।


















Leave a Reply