शासकीय महाविद्यालय मरवाही में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन…

संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में दिनांक 5 अगस्त 2024 को महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।तत्पश्चात प्राचार्य श्री लोक सिंह के द्वारा स्वागत भाषण एवम महाविद्यालय के बारे में संक्षिप्त जानकारी साझा किए।राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ वर्षा अग्रहरी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न प्रावधानों से छात्र छात्राओं को परिचित कराए।

महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्र और एंबेसडर कुमारी गार्गी बीएससी प्रथम वर्ष एवम कुमारी पूर्णिमा बी कॉम प्रथम वर्ष ने NEP 2020 के बारे में अपना विचार रखें। कार्यक्रम के दौरान मरवाही विधायक एवम शुभम पेंद्रो जिला पंचायत सदस्य ने छात्र छात्राओं को NEP 2020 को उदबोधित एवम प्रेरित किए,साथ ही महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा किए और समाधान हेतु आश्वासन दिए। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र के विधायक,जिला पंचायत सदस्य,नगर पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर,राकेश दीक्षित,आयुष मिश्रा,थाना प्रभारी जी.पी.बंजारे आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य लोक सिंह,समस्त महाविद्यालय स्टॉफ,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी स्वयंसेवको का विशेष योगदान रहा।


















Leave a Reply