Advertisement

भरतपुर – व्यापार संघ द्वारा जिला कलेक्टर के नाम एडीएम सिटी को मंडी में जल भराव को लेकर ज्ञापन दिया

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

भरतपुर, भरतपुर

व्यापार संघ द्वारा जिला कलेक्टर के नाम एडीएम सिटी को मंडी में जल भराव को लेकर ज्ञापन दिया

नवीन मंडी यार्ड व्यापार संघ भरतपुर द्वारा जिला कलेक्टर अमित यादव एवं एडीएम सिटी को अध्यक्ष रघुवीर सिंह टुंडा के नेतृत्व में मंडी में जल भराव की कई वर्षों से चली आ रही स्थाई समस्या के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया l मंडी यार्ड में पिछले 8 वर्षों से जल भराव की समस्या एवं गंदगी के साथ साथ मंडी में रोड को ऊंचा उठाने की मांग आधुनिक लाइट आदि की समस्या चली आ रही है l जल भराव के कारण व्यापारी एवं पल्लेदारों और किसानों को जान का खतरा रहता है कई बार किसानों एवं पल्लेदारों को सांप एवं जहरीले कीड़ों द्वारा काटा जा चुका है अगर जिला प्रशासन मंडी में पानी निकासी का स्थाई समाधान नहीं करती है तो व्यापार मंडल को अनिश्चितकाल के लिए मंडी को बंद करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी l इस अवसर पर रघुवीरसिंह टुंडा, इंजीनियर घमंडीसिंह, अभय जैन, बॉबी, हाकिम सिंह, राधे, मुकेश कुमार, मनीष, तेजप्रकाश, कालीचरण, नीरज, महेश, धनेश चंद, मनोज, अजय आदि व्यापार संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!