Advertisement

हत्या की डेढ़ वर्ष पुरानी घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना नैनी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, निशांदेही पर आलाकत्ल पेंचकश व मृतक का एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद*

रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) हत्या की डेढ़ वर्ष पुरानी घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना नैनी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, निशांदेही पर आलाकत्ल पेंचकश व मृतक का एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद*
(प्रयागराज )श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट प्रयागराज के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर व सहायक पुलिस आयुक्त करछना/मेजा महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना नैनी में पंजीकृत मु0अ0सं0 75/2023 धारा 302 भा0द0वि0 का सफल अनावरण करते हुए घटना से संबंधित 02 अभियुक्त शाकिब अंसारी पुत्र मो0 अख्तर अंसारी निवासी 365 मिनहाजपुर गढीकला थाना शाहगंज जनपद प्रयागराज व आसिफ खान पुत्र पप्पू उर्फ निजाम अहमद नि0 99/91 पत्थर गली थाना शाहगंज जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 05.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर RTO मोड़ थाना क्षेत्र नैनी के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों उपरोक्त की निशांदेही पर अभियुक्त आसिफ खान उपरोक्त के किराये के मकान ए0डी0ए0 थाना क्षेत्र नैनी से आलाकत्ल पेंचकश व मृतक का एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
उल्लेखनीय है कि दिनांक 09.02.2023 को वादी मुकदमा आकिब खान पुत्र रईश अहमद खान निवासी वार्ड नं0 9 मोहल्ला डूंगरपुर शेरगढ़ बहेड़ी थाना शेरगढ़ जिला बरेली ने अपने चाचा के लड़के शारिफ खान पुत्र कय्यूम खां उम्र करीब 20 वर्ष की हत्या के सम्बन्ध में थाना नैनी पर मु0अ0सं0 75/2023 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत कराया था । थाना नैनी पुलिस के अथक प्रयास से आज दिनांक 05.08.2024 को अभियुक्तों शाकिब अंसारी व आसिफ खान उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उनके व मृतक शारिफ से घटना से एक दिन पूर्व नारियल पानी की दुकान पर बकाये पैसे को लेकर विवाद हुआ था । इसी विवाद के कारण योजनाबद्ध तरीके से अभियुक्तों द्वारा दिनांक 08/09.02.2023 की रात्रि में नारियल पानी की दुकान पर मृतक शारिफ के शरीर में पेंचकश घोपकर हत्या कर दी गयी थी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.शाकिब अंसारी पुत्र मो0 अख्तर अंसारी निवासी 365 मिनहाजपुर गढीकला थाना शाहगंज जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष ।
2.आसिफ खान पुत्र पप्पू उर्फ निजाम अहमद नि0 99/91 पत्थर गली थाना शाहगंज जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 23 वर्ष ।

*संबंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 75/2023 धारा 302 भा0द0वि0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज।

*आपराधिक इतिहास-*
*अभियुक्त शाकिब अंसारी उपरोक्त-*
1.मु0अ0सं0 540/18 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना करेली जनपद प्रयागराज ।
2.मु0अ0सं0 07/2020 धारा 286/ 323/504/506 भा0द0वि0 थाना शाहगंज जनपद प्रयागराज ।

*अभियुक्त आसिफ खान उपरोक्त-*
1.मु0अ0सं0 77/2023 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.मु0अ0सं0 584/2022 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना सिविल लाइन्स जनपद प्रयागराज ।

*बरामदगी का विवरण-*
आलाकत्ल पेंचकश व मृतक का एंड्रॉयड मोबाइल फोन

*पुलिस टीम का विवरण-*
1.प्र0नि0 वैभव सिंह थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 अमित कुमार सिंह थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 रामानन्द विश्वकर्मा थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.का0 विपिन कुमार वर्मा थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.का0 रोहन कुमार थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!