ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
“राजस्थान के खिलाड़ियों ने नेशनल आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में 13 स्वर्ण, 4 रजत एवं 5 कांस्य पदक जीते
(राजस्थान आर्म रेसलिंग महिला टीम उपविजेता रही)
01 से 05 अगस्त तक रायपुर छत्तीसगढ़ में सम्पन्न 46वीं नेशनल आर्म रेसिलिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान के खिलाड़ियों ने महिला एवं पुरूष वर्ग के विभिन्न भार वर्गों में 13 स्वर्ण, 4 रजत एवं 5 कांस्य पदक के साथ कुल 22 मैडल जीते।सीनीयर पुरूष वर्ग में प्रमोद तुहिया ने रजत पदक एवं सायर चौधरी और मोहित सिनसिनवार ने कांस्य पदक जीते वहीं सीनीयर महिला वर्ग में राजस्थान पुलिस की मनीषा चाहर और सारा चौधरी ने स्वर्ण पदक जीते। यूथ बालक वर्ग में राज चौधरी ने स्वर्ण एवं आदेश चौधरी, कुनाल पहाडिया, हिमालय चौधरी ने रजत पदक जीते वहीं महिला यूथ वर्ग में रूचि फौजदार ने स्वर्ण पदक और किरण चारण ने कांस्य पदक जीते।जूनीयर बालक वर्ग में प्रशान्त चाहर, सुधान्सु एवं प्रिन्स चौधरी ने स्वर्ण पदक जीते, इसी भार वर्ग में आदित्य सिंह और मोहित पूनियां ने कांस्य पदक जीते वहीं जूनीयर बालिका वर्ग में स्नेहा ने स्वर्ण पदक जीता।सब जूनीयर बालक वर्ग में समीर चाहर ने स्वर्ण पदक जीता वहीं सब जूनीयर बालिका वर्ग में मनीषा गुर्जर और पायल ने स्वर्ण पदक जीते। मास्टर पुरूष वर्ग में डॉ० दीपक सिंह ने स्वर्ण पदक एवं पुरूष दिव्यांगजन कैटेगरी में जयपाल गुर्जर ने स्वर्ण पदक जीते । राजस्थान महिला आर्म रेसलिंग टीम ने 7 गोल्ड एवं 1 ब्रान्ज के साथ उपविजेता ट्रॉफी जीती। राजस्थान आर्म रेसलिंग टीम कैप्टेन राजस्थान पुलिस की ए.एस.आई. मनीषा चाहर एवं अन्य महिला टीम की महिला खिलाडियों को इण्डियन आर्म रेसलिंग फैडरेशन सचिव मनोज नायर ने
उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की।राजस्थान आर्म रेसलिंग संघ सचिव लोकेश चाहर टीम के मुख्य कोच रहे साथ ही नेशनल चैम्पियनशिप में मुख्य तकनीकी अधिकारी रहे।46वीं नेशनल आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान के 13 महिला एवं 35 पुरुषों सहित 48 खिलाड़ियों ने भाग लिया।


















Leave a Reply