Advertisement

भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला,एक युवक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल…

भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला,एक युवक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल…

न्यूज एडिटर सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही वनमण्डल के जंगलों में एक बार फिर भालू के हमले से 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई,वहीं दी अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है,भालू के हमले का सारा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के सिवनी के पास बदरौड़ी ग्राम पंचायत का है,बताया जा रहा कि मादा भालू अपने बच्चे के साथ होने के कारण आक्रमक हो गयी।रविवार की सुबह हरियाली अमावस्या का त्यौहार मातम में बदल गया,जब मादा भालू के एक युवक की मौत हो गई और वहीं अन्य दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए,सुबह छाब लाल जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष के आसपास बताई जा रही हैं,अपने दो अन्य ग्रामीण साथियों के साथ हरियाली अमावस्या त्यौहार होने के कारण सभी अपने अपने खेतो के लिए तेंदू की टहनी लेने बदरौड़ी के जंगलों के अंदर की ओर गए हुए थे,वही एक मादा भालू अपने बच्चे के साथ विचरण कर रही थी,तीनों कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही मादा भालू ने अचानक हमला कर दिया।

इन तीनों को भालू ने बुरी तरह से नोंच डाला,अचानक हुए हमले से कुछ ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई,इस हादसे में दो ग्रामीण जनों को गंभीर रूप सिर पर भालू के काटने और नोच लेने से गहरी चोटे आई हैं, तथा शरीर के अन्य हिस्सों पर बड़े बड़े जख्म हुए हैं,वही 28 वर्षीय युवक छाबलाल ने भालू से संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया,दो घायलों घासीराम और संतलाल को 108 संजीवनी एक्सप्रेस मरवाही के माध्यम से सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र मरवाही लाया गया,जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अब वनविभाग के कर्मचारी घायलों के इलाज और आगे की कार्यवाही में जुट गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!