Advertisement

मैहर कलेक्टर ने सुनी फोन पर आवेदकों की समस्यायें

जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना

मैहर कलेक्टर ने सुनी फोन पर आवेदकों की समस्यायें

सतना 2 अगस्त 2024/कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड द्वारा शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक टेलीफोन नंबर 07674-299232 के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं तहसील स्तर की शिकायतों को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए। जिसमें जिले भर से 8 शिकायतें प्राप्त की गई। इस दौरान आवेदक कैलास प्रसाद वर्मा निवासी मैहर हरदुआ वार्ड न. 4 ने बताया कि मेरी जमीन में शहनशांह पिता ओबेदुल्ला ने कब्जा कर लिया है। जमीन की आराजी नम्बर 17 होने के बावजूद जमीन पर कब्जा किया गया है। जमीन 0.512 हेक्टेयर जमीन है। इसी प्रकार ग्राम लालपुर अमरपाटन अमित चौरसिया ने बताया कि बिजली का बिल एक माह में 11 हजार रूपये आया है जबकि मीटर की रीडिंग नहीं दे रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई निराकरण अभी तक नहीं हुआ। जीतनगर मैहर के बालेन्द्र नामदेव ने बताया कि राशन कार्ड की पात्रता पर्ची तहसील मैहर के कार्यालय की फाइल में लगी हुई है तथा आज तक राशन कार्ड नहीं बना। निवासी अमरपाटन वार्ड नं 12 मो. रजा ने बताया कि मेरा लडका तक्षशिला एकेडमिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम में 11वीं कक्षा में पढाई कर रहा है। जिसकी किताबें 2640 रूपये में दे रहे हैं। तथा पुरानी किताबें लेने पर मान्य नहीं कर रहे है। भैसापुर निवासी उमेश पटेल ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ अभी तक नहीं मिला है। इससे पहले की 3 किस्त में राशि मिली लेकिन पिछले 3 वर्श से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिली। बदेरा निवासी सीताराम यादव ने बताया कि मेरी आराजी क्रमांक 0211-2324 पर जमीन बिहरा खुर्द कला में जमीन है। जिसका फैसला 5 अपै्रल 2024 को अनु0 अधि0 राजस्व मैहर द्वारा किया गया था। लेकिन अभी तक इसका निराकरण नहीं हुआ। सीता शर्मा निवासी रामपुर बघेलान के द्वारा बताया गया कि मैहर करसरा में जमीन है तथा जमीन नाम पर है। लेकिन किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिल रही है। निवासी महेदर करवारा युवराज गौतम ने बताया कि महेदर मरवारा रोड पर एक नल है जो पिछले 1 महीने से बंद है तथा पानी की समस्या भी है इसको जल्दी से जल्दी से बनवाया जाये।
————–1
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय चित्रकूट आयेंगे
सतना 2 अगस्त 2024/प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्री कैलास विजयवर्गीय शनिवार 3 अगस्त को सतना जिले के चित्रकूट आयेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री विजयवर्गीय 3 अगस्त को प्रातः 7.45 बजे जबलपुर से सडक मार्ग से चलकर वाया और सतना प्रातः 11.45 बजे चित्रकूट पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री शाम 7.15 बजे चित्रकूट से सडक मार्ग द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 8.30 बजे सतना आयेंगे। सतना से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री रात्रि 9.50 बजे महामना एक्सप्रेस से खण्डवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
———-2
पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य आज चित्रकूट आयेंगे
सतना 2 अगस्त 2024/मध्यप्रदेश पिछडा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य राज्यमंत्री दर्जा ऋशि कुमार यादव 3 अगस्त को मुरैना से अपरान्ह 2 बजे चित्रकूट आयेंगे। आयोग सदस्य रात्रि विश्राम चित्रकूट में करने के बाद 4 अगस्त को प्रातः 9 बजे मैहर पहुंचेंगे। वहां पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने के बाद अपरान्ह 4 बजे मां शारदा के दर्शन कर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
——–3
एमपी टास पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथियां निर्धारित
सतना 2 अगस्त 2024/जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि प्रतिभा योजना के अन्तर्गत एकेडमिक वर्ष 2023-24 और 2024-25 हेतु अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी जिन्होंने योजना के अन्तर्गत निर्धारित पाठ्यक्रमों जीईई, आईआईटी, एनडीए, नीट में शासकीय संस्थाओं में प्रवेश लिया है। उनके द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन राशि का लाभ प्राप्त करने के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की तिथियां निर्धारित की गई हैं। अकेडमिक वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जुलाई और अकेडमिक वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत आवेदन करने की अन्तिम तिथि आगामी 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
———-4
उद्यम एवं स्वरोजगार योजना हेतु सतना एवं मैहर जिले के इच्छुक आवेदक करे आवेदन
सतना 2 अगस्त 2024/मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय के हितग्राहियों के लिये मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम/स्वरोजगार योजना सत्र 2024-25 संचालित की गई है। जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि उद्यम योजना में लोन केवल नवीन उद्योगों की स्थापना हेतु देय होगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 1 लाख से 50 लाख तक की परियोजना है। इसी प्रकार स्वरोजगार योजना सभी प्रकार के नवीन रोजगार की स्थापना हेतु 10 हजार से 1 लाख की परियोजना है आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष एवं आयकर दाता न हो। हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित शेष ऋण 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज सबवेंशन अधिकतम 7 वर्षों तक ऋण भुगतान निर्धारित समय की शर्त पर दिया जाएगा। उद्यम योजना के तहत जिले में लक्ष्य 40 तथा स्वरोजगार योजना में 225 लक्ष्य दिये गये है।
———5
जिला अस्पताल मैहर के उन्नयन और 300 बिस्तरीय अस्पताल
भवन निर्माण के लिए 34 करोड 63 लाख स्वीकृत
सतना 2 अगस्त 2024/मैहर जिले में राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मैहर का 160 बिस्तरीय से 300 बिस्तरीय अस्पताल में उन्नयन एवं भवन निर्माण के लिए 34 करोड 63 लाख 58 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। कार्य की एजेंसी म.प्र. भवन विकास निगम लिमिटेड को बनाया गया है।
———–6
मैहर जिले में अब तक 412.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
सतना 2 अगस्त 2024/मैहर जिले में इस वर्ष 1 जून से 2 अगस्त 2024 तक 412.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख मैहर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की अमरपाटन तहसील में 471 मि.मी., मैहर में 388.3 मि.मी. एवं रामनगर में 377.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 919.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 199 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
———-7
दो आदतन अपराधियों का जिला बदर
सतना 2 अगस्त 2024/मैहर जिले में जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रानी बाटड ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 धारा-5 (ख) तथा 5 (ए) के अन्तर्गत जिले के 2 आदतन अपराधियों को सम्पूर्ण मैहर जिला एवं समीपवर्ती जिला सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, कटनी, पन्ना एवं उमरिया जिले की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने के आदेश दिए हैं।
जिला दण्डाधिकारी के आदेश के मुताबिक थाना नादन देहात अंर्तगत नादन निवासी रामनिवास साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 20 वर्श तथा थाना ताला अंर्तगत आमिन निवासी दसई उर्फ रामजी केवट पिता दादूभाई उर्फ भइयालाल केवट उम्र 37 वर्श को उपरोक्त जिलों की सीमाओं से बाहर जाकर अपना आचरण सुधारने के निर्देश देने के साथ ही बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त किए क्रमशः 3 माह और 6 माह की अवधि तक इन जिलों की सीमाओं में प्रवेश नहीं करने का आदेश दिया गया है।
———-8
सतना जिले में अब तक 336.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
सतना 2 अगस्त 2024/जिले में इस वर्ष 1 जून से 2 अगस्त 2024 तक 336.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 603.4 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 221.8 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 361.4 मि.मी, बिरसिंहपुर में 330 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 219 मि.मी., नागौद में 344 मि.मी., जसो (नागौद) में 172.4 मि.मी. एवं उचेहरा में 437 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 278.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
———9
कैरियर काउंसलर के लिए आवेदन 5 अगस्त तक
सतना 2 अगस्त 2024/म.प्र. शासन के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगार आवेदकों के लिए कैरियर मार्गदर्शन हेतु योजना चलाई जा रही है। कैरियर काउंसलिंग योजनांतर्गत वर्श 2024-25 के लिए कैरियर काउंसलर का पैनल तैयार करने जिला रोजगार कार्यालय में आवेदन किये जा सकते हैं। मनोवैज्ञानिक काउंसलर हेतु मनोविज्ञान विषय में स्नाकोत्तर डिग्री या पी.जी. डिप्लोमा होना अनिवार्य है। साथ ही मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। विशय विशेशज्ञ हेतु कैरियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी विशय में स्नातकोत्तर अथवा स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदक अपना आवेदन, नाम, पता, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, मोबाइल नम्बर तथा रोजगार पंजीयन और पूर्ण बायोडाटा पर चस्पाकर समस्त प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित प्रति के साथ 5 अगस्त 2024 को सायं 5 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय सतना में जमा कर सकते है।
———-10
यूजी एवं पीजी प्रवेश तृतीय चरण सीएलसी के लिए 5 अगस्त तक होंगे पंजीयन और सत्यापन
सतना 2 अगस्त 2024/उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तृतीय चरण (सीएलसी राउंड) की समय-सारणी निर्धारित की गई है। निर्धारित समय-सारणी के अनुसार विद्यार्थियों के लिए तृतीय चरण (सीएलसी राउंड) के लिए 2 अगस्त से 10 अगस्त तक ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 5 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे। विद्यार्थियों को 5 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन भी करवाना होगा। सीएलसी राउंड (तृतीय चरण) के लिए सीट आवंटन/मेरिट सूची 7 अगस्त को प्रदर्शित होगी। प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को आवंटित महाविद्यालय में 7 अगस्त से 10 अगस्त तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।
+++++++11
जिला संवाददाता रोहित कुमार पाठक

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!