सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
जयपुर शहर सहित सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश में सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर कार्य का बहिष्कार कर रहे है। ओर आज श्रीडूंगरगढ़ में सफाई कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुवे उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है विरोध प्रदर्शन में बताया की सयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ एवं निदेशक स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर के निदेशक की अध्यक्षता दिनांक 23.01 2024 को समझौता समिती की बैठक आयोजित की गई थी जिस बैठक में निदेशक महोदय द्वारा लिखित में समझौता किया गया था कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया दिनाक 06.02.2025 से प्रारंभ की जाएगी एवं आश्वासन दिया गया कि सफाई भर्ती मस्टरोल के आधार पर एक वर्ष तक जो सफाई कार्य करेगा उन्हें नियुक्ति दी जायेगी इस आश्वासन पर सहम्मति जताते हुऐ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर दिनांक 24.01.2024 को आंदोलन स्थगीत किया गया था परन्तु स्वायत शासन विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति दिनांक 01.03.2024 में सफाई कर्मचारी भर्ती लौटरी एवं प्रेक्टिकल के आधार पर भर्ती करने की विज्ञप्ति जारी की गई जो स्वायत शाशन विभाग, जयपुर की तानाशाही बताया। इस संबंध में सफाई कर्मचारी भर्ती सघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ विरोध प्रदर्शन करते हुए दिनाक 04.08.2024 को सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की ओर विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया
1 सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्टिकल में जो अभियार्थी सफाई का कार्य करे उसे कार्य परिक्षम का भुगतान मस्ट्रोत के आधार पर किया जावे ।
2. सफाई कर्मचारी भर्ती प्रेक्टिकल में सफल रहे अभ्यार्थी को 1 वर्ष पशचात स्थाई कर्मचारी घोषित किया जाये।
3 सफाई कर्मचारी भर्ती में परम्परागत सफाई कार्य से जुड़े परिवार वाल्मीकि दी जाये तथा सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया 2012 व 2018 में विचाराधीन हो। मेहत्तर समाज को प्राथमिकता कोर्ट के आदेशानुसार नियुक्ति दी जावे