रिपोर्टर :आलम खान
सिकंदरपुर(बलिया)क्षेत्र के खरीद व दरौली घाटों के मध्य सरयु नदी में तीन सप्ताह बाद 2 अगस्त से पुनः स्टीमर का संचालन शुरू हो जाने से इलाकाई लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।बता दें कि उक्त घाट पर पीपा पुल को तोड़े जाने के बाद नागरिकों को नदी पार करने हेतु स्टीमर का संचालन हो रहा था।जिससे नागरिकों को नदी पार कर एक दूसरे प्रान्त में आवागमन करने में काफी सहूलियत थी।पिछले दिनों अचानक बिहार प्रशासन के आदेश पर 7 जुलाई से घाट पर स्टीमर का संचालन बन्द हो गया था जिससे यू पी बिहार के मध्य आवागमन करने हेतु नदी पार करने में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी।यह भी बता दें कि खरीद-दरौली इलाके का एक मात्र ऐसा नदी घाट है जिस के माध्यम से प्रायः रोजाना हजारों लोग नदी पार कर एक दूसरे प्रान्त में आवागमन करते हैं।यह घाट बिहार सहित नेपाल,असम व पूर्वोत्तर के राज्यों को आवागमन करने हेतु महत्वपूर्ण साधन है।इस के इसी महत्ता के मद्देनजर विधायक सिकन्दरपुर जियाउद्दीन रिजवी के प्रयास से राज्य सरकार द्वारा दशकों पूर्व घाट पर पीपा पुल का संचालन शुरू कराया गया था।बाद में श्री रिजवी के प्रयास से ही शासन द्वारा एक दशक पूर्व पक्का पुल स्वीकृत हुआ हुआ था,जो निर्माणाधीन है।ये दोनों कार्य सपा के शासनकाल में ही हुआ था।पीपा पुल जहां प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने स्वीकृत किया था।वहीं पक्का पुल स्वीकृति अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में किया था।