Advertisement

जयपुर -सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें

संवाददाता भारती लड्ढा जयपुर राजस्थान

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: SC रिजर्वेशन कोटे में कोटा मंजूर; नई संसद की छत से पानी लीक; भारत को ओलिंपिक में तीसरा मेडल, तीनों शूटिंग में*

*1* दिल्ली में राज्यपालों के सम्मेलन की आज से शुरुआत, राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी अध्यक्षता; पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

*2* नई संसद की छत से पानी लीक, नीचे बाल्टी रखी, विपक्ष बोला- संसद के बाहर पेपर लीक और अंदर पानी लीक; लोकसभा सचिवालय बोला- ठीक करा लिया है

*3* रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लाखों भारतीय रेल यात्रियों को लोकसभा में बड़ी खुशखबरी दी, उन्होंने कहा अगले कुछ ही महीनों के भीतर रेलवे ट्रेनों में 2500 जनरल कोच बनाने की तैयारी कर रहा है,

*4* पिछले कुछ सालों से ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या में कथित कमी आने का मुद्दा उठता रहा है,अब आने वाले दिनों में रेलवे ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाने जा रहा है, इसके चलते गरीब और मिडिल क्लास यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है

*5* SC रिजर्वेशन में कोटे में कोटा मंजूर, सुप्रीम कोर्ट ने अपना 19 साल पुराना फैसला पलटा, कहा- राज्य आरक्षण में सब कैटेगरी बना सकते हैं

*6* नीट-यूजी 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, केंद्र ने कहा था लीक नहीं हुआ पेपर

*7* नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दाखिल की पहली चार्जशीट, आरोप पत्र में 13 आरोपियों के नाम

*8* ऐसा मेरे पिता के निधन पर महसूस हुआ था, वायनाड के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी; प्रियंका ने भी बांटा दर्द

*9* राहुल गांधी का बड़ा दावा, बोले- चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद ED रेड की हो रही है तैयारी

*10* जल प्रलय ने मचाया कोहराम! दिल्ली से केरल तक हाहाकार, कहीं फटा बादल तो कहीं पानी में बहे लोग

*11* सिंधु पेरिस ओलिंपिक से बाहर, प्री-क्वार्टर गंवाया, सात्विक-चिराग भी हारे; शूटर स्वप्निल ने भारत को तीसरा मेडल दिलाया

*12* पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 74% बढ़ा, रेवेन्यू 5.68% बढ़कर ₹1.08 लाख करोड़, दो लिस्टेड कंपनियों में बंटेगी टाटा मोटर्स

*13* सरकार ने जुलाई में GST से ₹1.82 लाख करोड़ जुटाए, ये 2024-25 का दूसरा बड़ा कलेक्शन, सालाना आधार पर 10% बढ़ा; ₹16,283 करोड़ रिफंड जारी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!