सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
राजस्थान में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शहरों से लेकर अब गांवो में भी की जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ के हर गांव में आमजन अतिक्रमण से परेशान है। अनेक मामले अतिक्रमण को हटवाने की गुहार लगाते हुए प्रशासन के पास लंबित पड़े है। इसी बीच क्षेत्र के गांव के गुसाईंसर बड़ा जो विधायक जी के स्वयं का गांव भी है ऐसे में अतिक्रमण हटाने की एक अच्छी शुरुआत हुई है। ग्राम विकास अधिकारी हितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की बुधवार को पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया की आम रास्ते में हनुमानाराम गोदारा व कुंभाराम गोदारा द्वारा अवैध चौकी का निर्माण किया गया। पंचायत द्वारा नोटिस देकर अतिक्रम हटाने के निर्देश देने के बाद भी अतिक्रमी द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुधवार को ग्राम पंचायत द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान पुलिस जाब्ता व सरपंच सत्यनारायण सारस्वत मौक़े पर मौजूद रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।