Advertisement

चंदौली : जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित कम्पोजिट विद्यालय बना तालाब।

www.satyarath.com

रिपोर्टर “शोएब” की रिपोर्ट चन्दौली

• जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित कम्पोजिट विद्यालय बना तालाब।

www.satyarath.com

चंदौली: जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में जल जमाव के कारण नौनिहाल पानी से होकर गुजरने को विवश हैं। जिससे कभी भी दुर्घटना घटित होने की सम्भावना बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि विद्यालय में पानी के निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है।कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण बरसात होने पर जल जमाव हो जाता है। परिसर में पानी भरा होने के कारण खेलने कूदने में समस्या पैदा हो गई है। वहीं इसका असर बच्चों के पठन-पाठन पर पड़ता है। विद्यालय आने और जाते समय उसी पानी से होकर छात्र -छात्राओं को गुजरना पड़ता है, जिससे कभी भी दुर्घटना घटित होने की सम्भावना बनी रहती है।बीआरसी केन्द्र भी विद्यालय के पास ही स्थित है। बावजूद जिम्मेदार लोगों की नजर इस तरफ नहीं पड़ती। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबिता कुमारी ने बताया कि जलजमाव से बच्चों के गिर कर चोटिल होने की सम्भावना हमेशा बनी रहती है। परिसर में मिट्टी भराव के लिए विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!