रिपोर्टर योगेन्द्र मोहरसिया छिंदवाड़ा
* ठाकुर छत्रिय समाज ग्रुप चौरई द्वाराएक पेड़ मा के नम की तर्ज पर किया गया पौधारोपण*
चौरई दिनाँक 30.07.24 को सामाजिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था क्षत्रिय समाज ग्रुपद्वारा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जगह जगह पौधरोपण किया जा रहा है
संगठन के अध्यक्ष शिवनारायण बताते हैं कि इस प्रकार का यह आयोजन प्रकृति को सुरक्षित रखना व आने वाली पीढ़ी को बेहतर वातावरण देने हेतु क्षत्रिय समाज द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है इससे महिलाओं एवं बच्चों में जन जागृति आ रही है और वे प्रेरित होकर खाली क्षेत्र में पौधारोपण कर रहे हैं और सुरक्षा भी दे रहे हैं उक्त कार्यक्रम में अनूप ठाकुर आनंद ठाकुर रिंकू ठाकुर सीताराम ठाकुर आदि उपस्थित रहे