रिपोर्टर देवीनाथ लोखंङे आदेश यादव बैतूल
जिला-बैतूल
मास्टर माइंड मुन्ना विद्यायक के स्कूल सामने हमलापुर में लिखता है खुलेआम सट्टा पट्टी
अवैध सट्टा का कारोबार कर पुलिस को देता है चुनौती
बैतूल।शहर के हमलापुर छेत्र में मुन्ना चला रहा सट्टे का अवैध कारोबार।
बता दे की मुन्ना भाई के नाम से प्रचलित एक युवक हमलापुर आरडी किड्स के सामने आटो स्टेंड पर आटो में बैठकर तो कभी आटो स्टेंड के सामने लगी चाय के टपरी पर बैठ कर पट्टी लाखो रू की पट्टी लिखता है। सूत्र बताते हैं की आस पास के ग्रामीण इलाकों के किसान इसके पास किस्मत आजमाने आते है। कुछ लोगो की जुबान से सुना गया है की मुन्ना का काम ईमानदारी का है और यदी कैसी की 1000रू की भी भी पत्ती फस जाए तो वह ईमानदारी से पैसे देता है। ज्यादा घूमता नही है ।
और तो खास बात तो यह है की प्रति दिन मुन्ना हमलापुर चौक पर पट्टी के समय पर पहुंच जाता है। मुन्ना कहता है की मेरे लेट लतीफ हो जाने से किसी खिलाडी का नुकसान हो यह में कतही बरदास नही कर सकता।
और यह मुन्ना नाम का सख्स हमलापुर, अर्जून नगर, दुर्गावार्ड, सहित खंडारा, सोमवारी, खेड़ली मलकापुर जैसे आस पास के मजदूरों को विद्यायक के स्कूल के गेट के सामने बैठ कर सट्टे के इस खेल का शिकार बनाता जा रहा है। और पुलिस की नजर इस पर आज तक नही पड़ी सूत्र बताते हैं की मुन्ना की उपर तक सेटिंग है यही करण है की यह बैगर किसी डर के बे धड़क सट्टा का खेल संचालीत कर रहा है।