न्यूज़ रिपोर्टर का नाम :- श्याम सुन्दर शर्मा
परबतसर
996 ग्राम डोडा पोस्त जब्त
पुलिस थाना पीलवा के अंतर्गत ग्राम पीह में एक व्यक्ति से 996 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। जानकारी के अनुसार पीलवा पुलिस द्वारा ग्राम पीह में कार्रवाई करते मुकेश के कब्जे 996 ग्राम डोडा पोस्त जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार थानाधिकारी पुलिस थाना पीलवा मय जाप्ता व अनुसंधान सामग्री के थाना से रवाना होकर पीलवा से पीह पहुंचे। जहां पर मुखबीर की सूचना के अनुसार एक युवक मिला। जिसकी दुकान की तलाशी लेने पर मुलजिम के कब्जे से एल्युमिनियम के भगौने में रखी काले रंग की थैली से 996 ग्राम डोडा पोस्त जप्त कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।