• खाते से आधार लिंक नहीं तो बंद हो जाएगी विधवा पेंशन डी०बी०टी० लागू।
• विधवा पेंशन योजना में इस वित्तीय वर्ष से लागू हुई व्यवस्था, लाभार्थी परेशान।
बाराबंकी: समाज कल्याण विभाग में वृद्ध और दिव्यांग कल्याण में मिलने वाली दिव्यांग पेंशन की तरह ही विधवा पेंशन पाने वाली महिलाओं को अब अपने संबंधित बैंकों में जाकर अपना खाता एनपीसीआई यानी (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से लिंक करवाना होगा। इसके लिए उन्हें बैंक में जाकर एक फार्म भरकर आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर जमा करना होगा। अन्यथा लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि से वंचित होना पड़ेगा। वृद्धा और दिव्यांग पेंशन में यह व्यवस्था पिछले वर्ष ही लागू कर दी गई थी। जबकि इस वित्तीय वर्ष से महिला कल्याण विभाग में इसे लागू किया गया है। लाभार्थियों को इस संबंध में जानकारी न होने से वह बैंकों के चक्कर लगाने के बाद विभाग के कार्यालय में पहुंच कर गुहार लगा रही है।
इन दिनों जिले में करीब 50 हजार के आसपास महिलाएं विधवा पेंशन ले रही हैं । शासन ने विधवा पेंशन लेने वाली महिलाओं के लिए आधार को खाते से लिंक कराना आवश्यक कर दिया है। इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है। ऐसे में लाभार्थी माह के अंत तक इस कार्य को पूरा करा लें। ऐसा न करने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी लाभार्थी की होगी। दरअसल नियम के मुताबिक एक लाभार्थी एक ही पेंशन योजना का लाभ ले सकता है लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो विधवा पेंशन के साथ वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन का लाभ एक साथ ले रहे हैं। जिले में एक लाख 11 हजार के आसपास लोगों को वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है, जबकि 26 हजार के करीब दिव्यांगों को पेंशन मिल रही है। अब विधवा पेंशन को भी इसी तरह दिए जाने की शुरु की गई है। आधार लिंक होने के बाद लाभार्थी को एक ही पेंशन का लाभ मिलेगा। पेंशन की धनराशि खातों में न पहुंचने से महिलाएं संबंधित बैंकों में पहुंच रही है। जहां पर बैंककर्मी उन्हें एनपीसीआई कराने की सलाह देने के बजाए यह कह कर वापस कर दे रहे हैं कि अब पेंशन नहीं आएगी। वहीं दूसरी आेर इस भीषम उमस भरी गर्मी में यह महिलाएं किसी प्रकार कलेक्ट्रेट स्थित महिला कल्याण विभाग के कार्यालय में पहुंच कर पेंशन आने की गुहार लगा रहीं हैं। जहां पर कर्मचारी उन्हें बैंक से ही आधार से खाता लिंक कराने की सलाह देकर वापस कर दे रहे हैं।
बॉक्स-
बंद है पाेर्टल, नहीं मिल रही जानकारी।
निदेशालय द्वारा योजना की लाभार्थियों के खातों में पेंशन की धनराशि भेजने के चलते पोर्टल बंद किया गया है। एेसी बात विभागीय कर्मचारी बता रहे हैं। अब तक कितने लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि भेजी गई है। कितने नए लाभार्थी हैं। कितने खातों में आधार लिंक हो चुका है आदि समेत कोई भी जानकारी संबंधित कर्मचारी नहीं दे पा रहा है। बस इनता कहा गया है कि 31 जुलाई तक शासनस्तर से पेंशनार्थियों के खातों को आधार से लिंक करना है। तभी पेंशन खातों में पहुंचेगी।
वर्जन- विधवा पेंशनार्थियों को भी अपने खातों को आधार से लिंक कराना होगा। क्योंकि निदेशालय स्तर से अब धनराशि डीबीटी के माध्यम से जाएगी। इसके लिए एनपीसीआई कराना जरुरी होगा। 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है। कार्यालय आने वाली महिलाओं को इसकी जानकारी दी जा रही है।
डॉ.पल्लवी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी
रिपोर्टर “शिव कुमार वर्मा” सिरौलीगौसपुर बाराबंकी