ॐ • श्रावण मास पर विशेष प्रस्तुति •ॐ
• भक्तों के हर संकट को दूर करते हैं,ओंकारेश्वर महादेव शिव जी।
महराजगंज जनपद के खुटहा (मुड़िला) बाजार स्थित शिव मंदिर में श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को शिव भक्तों का तांता लगा रहता है।वैसे तो यहां वर्ष के प्रत्येक दिन शिव भक्त पूजन अर्चन करते रहते हैं।लेकिन सावन के महीने में तो यहां शिव भक्तों की इतनी भीड़ उमड़ पड़ती है कि,मानो भगवान शिव स्वयं अपने भक्तों को दर्शन देने आ पहुंचे हैं।
खुटहा (मुड़िला) बाजार स्थित शिव मंदिर को ओंकारेश्वर महादेव जी के नाम से भी जाना जाता है।
कहा जाता है कि यहां जो भी भक्त,सच्चे श्रद्धा और विश्वास से बिल्व पत्र,शमी पुष्प,भांग धतूरा के साथ अभिषेक करता है,ओंकारेश्वर महादेव उस भक्त की हर मनोकामना की पूर्ति करते हैं।ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शिव के साथ उनके गण नंदी जी महाराज,एवं विघ्नविनाशक गणेश जी तथा शालिग्राम स्थित हैं।मंदिर परिसर में ही राधाकृष्ण और पंच मुखी हनुमान जी का भव्य मंदिर स्थित है।
जो भी भक्त यहां ओंकारेश्वर महादेव जी की पूजा अर्चना करने आते हैं, ओ वीर बजरंग बली हनुमान तथा राधाकृष्ण की भी पूजा अर्चना कर अपने इच्छित कामना की प्रार्थना करते हैं।और आशीर्वाद प्राप्त कर खुशी – खुशी लौटते हैं।
ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर सम्मय माता का भी मंदिर है। जहां देवी भक्त वर्ष के प्रत्येक दिनों श्रद्धा,भक्ति और विश्वास से कपूर,अगरबत्ती,नारियल और चुनरी चढ़ा कर शीश झुकाते हैं।
श्री ओंकारेश्वर महादेव शिव मंदिर खुटहा (मुड़िला) बाजार जनपद महराजगंज