Advertisement

मथुरा : मुठभेड़ में पादरी गैंग के नौ बदमाश गिरफ्तार।

www.satyarath.com

न्यूज रिपोर्टर का नाम मोनू खान 

दिनांक…28/07/24

जिला मथुरा….स्थान मथुरा…. 

www.satyarath.com

UP News: मुठभेड़ में पादरी गैंग के नौ बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से तीन घायल; लूट-डकैती की घटनाओं को देते अंजाममथुरा में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मध्य प्रदेश के पादरी गैंग के नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से तीन घायल हो गए। यह लूट-डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। उत्तर प्रदेश के मथुरा में मध्य प्रदेश के डकैती, लूट एवं हत्या की वारदात के लिए कुख्यात पादरी गैंग के नौ सदस्यों को पुलिस एवं स्वाट टीम ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह गैंग घर और फैक्ट्रियों में डकैती डालता था। गैंग के सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे। मुठभेड़ में गैंग के तीन सदस्य गोली लगने से घायल हो गए।एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोसी-नई कामर रोड पर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की मध्य प्रदेश के डकैती डालने वाले पादरी गैंग से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गैंग के तीन सदस्य गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पादरी गैंग के सदस्य नई कामर रोड पर मौजूद हैं और कहीं बड़ी डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही स्वाट टीम को जानकारी दी गई। जिसके बाद स्वाट और पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें तीन बदमाश राजवीर, राजा बाबू और राम भवन गोली लगने से घायल हो गए।पुलिस ने मौके से घायल बदमाशों के अलावा राजेश पुत्र राजकुमार, राधे श्याम पुत्र नाहर सिंह, रंजीत पुत्र राधे श्याम, श्याम पुत्र नाहर सिंह, धन राज पुत्र बबलू और वीरपाल पुत्र श्याम निवासी रुढ़ियाई थाना धरनावदा, गुना, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचा, 10 कारतूस, सरिया, प्लास, कटर, लोहे की छैनी, रिंच, हथौड़ा और तीन लोहे की पाइप बरामद की।एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 15-20 मामले दर्ज हैं। यह बदमाश बारिश के मौसम में आपराधिक घटनाओं को ज्यादा अंजाम देते हैं। अन्य प्रांतों से इनके आपराधिक मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है।टीम में ये लोग रहे शामिल

अजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक, अभय कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम, विकास शर्मा प्रभारी सर्विलांस टीम, हरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी कोटवन, रोहित सिंह गढ़ी बरवारी, मनमोहन शर्मा, राहुल सिंह, अवन कुमार आदि दरोगा शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!