ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
कामां, डीग
नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना का शिक्षण संघ ने किया स्वागत सम्मान
निजी शिक्षण संघ कामां द्वारा शनिवार को नव नियुक्त डीग जिले के प्रारम्भिक शिक्षा मुख्यालय डीग के जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार खुराना का उनके निज निवास पर निजी विद्यालय संघ कामां के अध्यक्ष सर्वेश कुमार सैनी एडवोकेट की अगुवाई में संघ के अध्यक्ष,पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा दुपट्टा फूलमाला पहनाकर व मिठाईयां खिलाकर स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर सर्वेश कुमार सैनी एडवोकेट, विक्रम सिंह रावत, गोपाल प्रसाद जाटव, शिवराम सैनी, मनोज व्यास, श्याम शर्मा, मिट्ठन सैनी रिखब चंद शर्मा आदि स्कूल संचालक मौजूद रहे ।

















Leave a Reply