Advertisement

गाडरवारा-क्षेत्रिय विधायक स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदप्रताप सिंह ने बसुरिया स्कूल का किया निरीक्षण

अजय सोनी सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा

क्षेत्रिय विधायक स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदप्रताप सिंह ने बसुरिया स्कूल का किया निरीक्षण

गाडरवारा। सालीचौका नरसिंहपुरःगत दिवस गाडरवारा विधानसभा के सबसे गंदगी और दूषित वातावरण वाले हाई स्कूल बसुरिया का परिवहन व शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया।
उल्लेखनीय हैं कि करीब एक साल पहले कलेक्टर रिजु बाफना द्वारा
बसुरिया हाई स्कूल का दौरा किया गया था और सात दिवस में बसुरिया हाई स्कूल के आसपास साफ सफाई और अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी ना तो बसुरिया हाई स्कूल के आसपास साफ सफाई की गई है और ना ही नाले की साफ सफाई की है, नाले का दूषित पानी हाई स्कूल के अंदर ग्राउंड में भर रहा है जिससे बसुरिया हाई स्कूल का वातावरण दूषित हो रहा है क्या अधिकारी और पंचायत के जनप्रतिनिधि किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं इसी तरह अगर चलता रहा तो दूषित वातावरण में पढ़ाई करने से छात्र-छात्राएं बीमारी का शिकार हो सकते हैं शिक्षा मंत्री द्वारा बसुरिया हाई स्कूल का दौरा किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल की मांग और बसूरिया हाई स्कूल के आसपास साफ सफाई और नाले की साफ सफाई करवाने की छात्र-छात्राओं द्वारा की गई अब देखना है कि शिक्षा मंत्री इस मांग को कितनी गंभीरता से लेते हैं
देखा जाए तो बसुरिया हाई स्कूल के चारों तरफ अतिक्रमण ही अतिक्रमण है लगातार पंचायत की लापरवाही पटवारी की मिली भगत और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के कारण लगातार नाले पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई तो बाधित होती है हाई स्कूल का वातावरण भी लगातार दूषित हो रहा है इसी दूषित वातावरण में छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए मजबूर है और शिक्षक शिक्षिकाएं पढ़ने के लिए मजबूर है ऐसा नहीं है कि शिक्षकों द्वारा इस हाई स्कूल के आसपास साफ सफाई के लिए पंचायत से नहीं कहा गया हो कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों से जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित आवेदन देने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है
क्या अब शिक्षा मंत्री जी शिक्षा के मंदिर के विषय में गंभीरता से संज्ञान में लेगे?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!