Advertisement

जयपुर -दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

संवाददाता भारती लड़ा जयपुर राजस्थान

जयपुर -दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरे

*1* नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल (शासी परिषद) बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। यह बैठक राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित हो रही है

 

*2* नीति आयोग की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना हर भारतीय का है। राज्य इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि राज्य लोगों से सीधे तौर पर जुड़े रहते हैं

 

*3* नीति आयोग की बैठक छोड़कर निकलीं ममता बनर्जी, कहा- मैं बोल रही थी, लेकिन माइक बंद किया; INDIA ब्लॉक के 7 CM बॉयकॉट कर चुके

 

*4* ‘मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने दिया गया, दूसरे CM 20 मिनट तक बोले’, नीति आयोग की बैठक से भड़ककर बीच में बाहर आ गईं ममता बनर्जी

 

*5* राहुल गांधी का नया ठिकाना, बंगला नंबर-5, प्रियंका उनका नया घर देखने पहुंची; लोकसभा सदस्यता जाने के बाद पुराना घर छोड़ा था

 

*6* गहरी पाकिस्तानी साजिश: 46 दिन में 7 आतंकी हमले, 11 जवान बलिदान, रक्षा विशेषज्ञ बोले- अब निर्णायक रणनीति का समय

 

*7* जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, 1 जवान शहीद, पाकिस्तानी सेना घुसपैठ करा रही थी, एक आतंकी मारा गया; मेजर समेत 4 जवान घायल

 

*8* BJP के लिए कठिन होती जा रही महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग की गणित, शिंदे-पवार का बढ़ रहा दबाव

 

*9* ‘भ्रष्टाचार का सरगना’ कहे जाने पर भड़के शरद पवार, शाह को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की दिलाई याद

 

*10* शरद पवार ने कहा कि ‘कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मेरे खिलाफ बयान दिया था और कुछ बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि शरद पवार देश के भ्रष्ट लोगों के कमांडर हैं। हैरानी है कि एक ऐसा व्यक्ति देश का गृह मंत्री है, जिसे कानून के गलत इस्तेमाल के चलते सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात से बाहर कर दिया था

 

*11* नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे नीतीश कुमार,नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार। नीतीश कुमार के बैठक में नहीं आने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम नीति आयोग की बैठक में शामिल बताए जा रहे हैं

 

*12* व्यक्तिगत कारणों से नहीं आए नितिश कुमार, नहीं आने का कारण राजनीतिक नहीं – केसी त्यागी

 

*13* राजस्थान -सत्ता और संगठन को साधने का ‘मोदी फार्मूला’, दोनों जगह पहली बार समान कद के लोग और कमान दिल्ली में

 

*14* राजस्थान में पिछले 20 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बीजेपी ने सत्ता और संगठन में एक कद के लोग लगाए हैं और दोनों की कमान दिल्ली के हाथ है। सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ में से कोई भी राजस्थान का पॉवर सेंटर नहीं कहा जा सकता लेकिन यही ‘मोदी फार्मूला’ है

 

*15* राजस्थान, असम और अरुणाचल में भी अग्निवीरों को आरक्षण, अब तक 10 राज्यों ने रिजर्वेशन देने की घोषणा की; सेंट्रल फोर्स में भी छूट

 

*16* गोल्डी-अशोक समेत 16 कंपनियों के मसाले खाने योग्य नहीं, सब्जी मसालों में मिले कीड़े और पेस्टिसाइट्स, बिक्री पर रोक लगाई

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!