ग्राम सांडिला में युवाओं ने आम चौराह पर किया पौधारोपण
संवादाता रामकिशोर बटेसर नागौर राजस्थान
सत्यार्थ न्यूज @ नागौर ग्राम सांडिला में युवाओं ने मिलकर गांव के चौराह पर किया पौधारोपण , सभी सदस्यों ने उनकी देखभाल करने की शपथ ली सीताराम काला ने बताया की गांव के आम चौराह पर कोई भी पेड़ नही था जिसके वजह से पशु व आम जन को बैठने की कोई भी व्यवस्था नही थी जिसकी वजह से उन्हें धूप में परेशान होना पड़ता था पोधा जब पेड़ बनकर बड़ा होगा तो सभी को इसके बहुत लाभी मिलेगा उस दौरान रामपाल काला ,सिताराम काला , कुन्नाराम चोयल,कमल काला ,नेनाराम घोषिण रामनिवास लुहार , कंडल मेघवाल , राजू सिंह ,जितेंद्र काला,आदि युवा मौजूद रहे