Advertisement

भरतपुर ने श्रीगंगानगर को 4 रन से हराकर सुपर लीग में प्रवेश किया

https://satyarath.com/

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

 

भरतपुर ने श्रीगंगानगर को 4 रन से हराकर सुपर लीग में प्रवेश किया

 

राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा झुंझुनू में आयोजित की जा रही अंडर-19 राज्यस्तरीय डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में भरतपुर की टीम ने श्रीगंगानगर की टीम को 4 रन से हराते हुए प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत हासिल की और टीम ने सुपर लीग में प्रवेश किया जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि झुंझुनू के थार क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में भरतपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 48.2 ओवर में 178 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी जिसमें भरतपुर की तरफ से सर्वाधिक 43 रन आर्यन बघेल और शुभम कुमार ने 37 तथा तनय थानवी ने 23 रन बनाए जवाब में श्रीगंगानगर की पूरी टीम 174 पर ऑल आउट हो गई भरतपुर की टीम की तरफ़ से आर्यन बघेल और चेतन शर्मा ने तीन तीन विकेट लिए भरतपुर की टीम ने यह मैच 4 रन से जीत लिया भरतपुर की टीम अब सुपर लीग में प्रवेश कर गई है और अब टीम के 3 लीग मैच कोटा, जोधपुर और धौलपुर ज़िलों की टीमो से होंगे इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी और टीम मैनेजर रूपेंद्र मोहन सिंह संघ के सदस्य मनोज शर्मा अंकित पांचाल खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए टीम साथ में झुंझुनू में मौजूद थे इस जीत पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह एवं उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया एवं अजय कुमार कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी,मनोज कुमार शर्मा, वीनू सिंह, राजेश गुप्ता एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया तथा संघ के चयनकर्ता नरेश खत्री,सूरज शर्मा लंकेश सियाराम,प्रेम सिंह आदि ने संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करते हुए आगे के मैचों की जीत की बधाई दी है ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!