बलिया के शहर कोतवाल को एसपी ने किया लाइन हाजिर, केस में गड़बड़ी करने पर हुई कार्रवाई
बलिया: जिले के शहर कोतवाल को पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने एक मुकदमे में हेरा फेरी करने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार सिंह के स्थान पर मऊ से आए योगेंद्र सिंह को शहर कोतवाली की कमान सौंपी है।
बता दें कि नवागत कोतवाल पहले भी बलिया के विभिन्न थानों में अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं। इस बार पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें शहर कोतवाली की कमान एसपी द्वारा सौंपी गई है। अब देखना होगा कि शहर कोतवाल बनाये गये नवागत कोतवाल नगर के अंदर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में किस तरह से अपनी भूमिका अदा करते है।
काम में लापरवाही मिलने पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। जिसकी शिकायत एसपी को मिली थी। शिकायत के बाद जांच में मामला सही पाया गया। जिस पर एसपी ने यह निर्णय लिया है।
Leave a Reply