Advertisement

रायबरेली : युवा ही अपना दल एस पार्टी की ताकत — कुंवर सत्येंद्र सिंह पटेल

www.satyarath.com

युवा ही अपना दल एस पार्टी की ताकत — कुंवर सत्येंद्र सिंह पटेल

www.satyarath.com

www.satyarath.com

रायबरेली, अपना दल एस रायबरेली जनपद के जिला अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र सिंह पटेल जी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहां की युवा शक्ति अपना दल एस की पहचान है किसी भी संगठन की ताकत युवा शक्ति के एकजुटता पर निर्भर है आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपना दल एस की सदस्यता दिलाए, जिससे कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के सपनों को बहन अनुप्रिया पटेल जी के मार्गदर्शन में पूरा किया जा सके ।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

जिला अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पटेल जी विधानसभा -सरेनी केसरूवा, भीरा गोविंदपुर, उममऊ , लोदीपुर उतरावा , गांवों में पहुंचे हुए थे जहां पर लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया विशेष कर युवा शक्ति के द्वारा पार्टी की नीतियों में आस्था ब्यक्त करते हुए अपना दल एस से जुड़ने का संकल्प लिया।

www.satyarath.com

इस अवसर पर इंद्रिय विक्रम सिंह, विवेक सिंह, राहुल सिंह, राम सिंह, सोनू यादव, मलिक दीन, इत्यादि पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

 रायबरेली ब्यूरो रिपोर्ट “वैभव सोनकर”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!