गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक के तत्वाधान में किया गया वृक्षारोपण

गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर सनातन परम्परा से चली आ रही गुरुपूजन का यह पर्व आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक के तत्वाधान में ग्राम कुम्हारी कलाँ के संघ स्थान में आयोजित किया गया जिसमें मुख्यवक्ता पंडित कौशलेंद्र दुबे जी(कृष्णा महाराज) (भगवताचार्य, ज्योतिषाचार्य, प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग)
कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री सुनील बरेठ,बम्हनीडीह खण्ड प्रचार प्रमुख एवं सभापति जनपद बम्हनीडीह,ग्राम के सरपंच अरुण गबेल जी के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ,ग्राम कुम्हारीकलाँ के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री दिलीप बरेठ जी ने गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु के प्रति समर्पण के महत्व को भी समझाया ,कार्य्रकम के अध्यक्ष सुनील बरेठ जी द्वारा संघ में भगवा ध्वज को तत्व के प्रतीक के रूप में और भगवा ध्वज को गुरु मानते है को बताया गया कार्यक्रम के अंतिम एवं मुख्य उद्बोधन में मुख्यवक्ता महाराज जी ने सनातन से चली आ रही परम्परा और गुरु के महत्व को सारगर्भित रूप से सभी को मार्गदर्शित किया गया और संघ के ग्राम कुम्हारीकलाँ ही नही अपितु पूरे विश्व मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता,स्वयंसेवक जो इस संघ रूपी ईश्वरीय, एवं पवित्र कार्य मे पूरे विश्व मे सेवा समर्पित कर रहें है सभी का इस पूरे समाज की ओर से आभार भी व्यक्त कियें तथा ।महाराज जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर महाराज जी के हाथों से ग्राम कुम्हारी कलाँ सोन नदी के किनारे ,फलदार,छायादार ,पौधा रोपण किया गया ।कार्यक्रम में प्रमुख कार्यकर्ता के रूप में श्याम कुमार साहू,छेदीदास महंत,शत्रुहन चंद्रा, सतीष साहू,संजय साहू,भानुप्रकाश साहू, धनेश्वर दुबे,राजू बरेठ, शिव यादव,देवेंद्र बरेठ,गोलू बरेठ,करण बरेठ, घनश्याम साहू,अभिषेक बरेठ,रविन्द्र गबेल ,दशरथ बरेठ,प्रकाश बरेठ,राहुल बरेठ,उपस्थित थे


















Leave a Reply