सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
ग्राम कादमी के ग्रामीणों ने गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन
सुसनेर। शुक्रवार को जनपद पंचायत सुसनेर के समीपस्थ ग्राम कादमी के ग्रामीणों ने स्थानीय डग रोड़ पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुँचकर एसडीएम मिलिंद ढोके को लिखित ज्ञापन देकर ग्राम की गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कादमी की शासकीय गोचर भूमि में गांव के कुछ लोग के द्वारा अवैध अतिक्रमण करके जमीन में किसी ने हाक जोत रखी है। किसी ने अपनी बागड वगेरह लगा रखी है। इस प्रकार से अवैध रूप से कब्जा कर रखा हैं तथा उक्त शासकीय गोचर भूमि में से खनिज निकाल रहे है। तथा शासकीय पेड – पोधों को काटा जा रहा है। तथा उक्त शासकीय गोचर भूमि को उक्त संबंध में जांच की जाकर उयत्त शासकीय गोचर भूमि मे हो रहै उक्त भूमि से अतिक्रमण को अतिक्रमकर्ताओ से मुक्त करवाकर शासकीय गोचर भूमि के आस पास पेड पौथो व तार फैंसींग लगवायी जावे । तथा उक्त भूमि के लिये गांव वाले आज से करिब चार पाँच साल से प्रयास कर रहे है किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही कि गई है। एवं नाही कि कोई शासकीय कार्यवाही कि गई।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में गाम कादमी की शासकीय भूमि में किये गये अतिक्रमण के संबंध मे जाच करवायी जाने एवं उक्त भूमि से अतिक्रमण हटवाकर भूमि में पेड पोधो लगवाये जाने के साथ तार फेसींग लगवाने की मांग की।
चित्र : सुसनेर एसडीएम मिलिंद ढोके को ज्ञापन देते ग्राम कादमी के ग्रामीण।