सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
सीईओ श्रीमती कौर द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पण कर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया
ग्राम पंचायत मालीखेड़ी में पौधारोपण अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित
गौशाला का निरीक्षण कर गौमाता का पूजन किया
सुसनेर, आगर-मालवा जिला, मुख्यालय से खबर 18 जुलाई गुरूवार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रवर्तित पौधारोपण के ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत मालीखेड़ी में रामदेव गौशाला के पास 1 परियोजनाओं में 1 हेक्टेयर में पौधारोपण किए जाने हेतु सरपंच श्री अशोक मालवीय के प्रयास से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीईओ श्रीमती कौर द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पण कर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। साथ ही गौशाला का निरीक्षण कर गौमाता का पूजन किया गया। जिसके बाद विशेष अतिथियों श्री भेरू सिंह चौहान ,श्री जितेंद्र सिंह,श्री हरि नारायण यादव का स्वागत ग्रामीणों द्वारा पुष्प माला से किया गया । तत्पश्चात सीईओ श्रीमती कौर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण पर अपने विचार रख कर ग्राम वासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर शत प्रतिशत उत्तरजीविता रखने हेतु शपथ दिलवाई गई। साथ में सभी अधिकारियों द्वारा अपने विचार रखे गए,मंच का संचालन श्री शिवनारायण श्रीमाल द्वारा किया गया एवं रामदेव गौशाला के पास ब्लॉक पौधारोपण में उपस्थित जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों,
ग्रामीणों द्वारा पौधारोपण किया गया।
साथ ही वायुदूत अंकुर एप पोर्टल पर पौधे के साथ फोटो भी अपलोड किया ।
इस दौरान परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री मनीष सिंह तंवर, सीईओ जनपद श्री स्वर्णकार, डीपीएम श्री संजय सक्सेना, उपयंत्री सुश्री पूजा सिंह ,सरपंच राणायरा श्याम सिंह , गौशाला संचालनकर्ता समूह के सदस्य ,श्री राकेश चौहान,सचिव बाबूलाल यादव,अंबाराम जी आर एस ,ईश्वर पटेल, किशोर पटेल राजेश यादव, मानसिंह यादव गोवर्धन चौहान,शंकर सिंह सिसोदिया ,पप्पू चौहान, सुदेश खटक ,शुभम कटक राहुल प्रजापति व ग्रामीण विकास विभाग अमले के साथ ही एनआरएलएम समूह की महिलाओं,जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।