Advertisement

बलिया की बेटी ने आईईआरटी प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम, परीक्षा से पहले हुई थी भाई की मौत

www.satyarath.com

अंकित तिवारी बलिया

बलिया की बेटी ने आईईआरटी प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम, परीक्षा से पहले हुई थी भाई की मौत

www.satyarath.com

बलिया की बेटी ने आईईआरटी प्रयागराज की प्रवेश परीक्षा में बालिका सामान्य वर्ग में छठवां स्थान हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है। हल्दी थाना क्षेत्र स्थित बेलहरी गांव निवासी सुरेन्द्र यादव की पुत्री पिंकी यादव ने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल किया है। एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट बड़े भाई विजय यादव ने फोन करके जैसे ही पिंकी को बताया प्रतिभावान पिंकी खुशी से झूम उठी। वहीं, पूरे परिवार का माहौल खुशनुमा हो गया।

ऑनलाइन क्लास करके आईईआरटी में मारी बाजी

बता दें कि पिंकी यादव ने हाई स्कूल की परीक्षा महावीर सिंह इंटर कॉलेज बदिलपुर से 86 प्रतिशत अंक के साथ वर्ष 2022 में पास की। इंटरमीडिएट की परीक्षा पीएन इंटर कॉलेज दुबे छपरा से वर्ष 2024 में 84% अंकों के साथ पास की। पिंकी ने बताया कि ऑनलाइन क्लास करके आईईआरटी प्रयागराज प्रवेश परीक्षा की तैयारी की थी। जिसमें उसे अच्छी सफलता मिली है। इस परिणाम ने उसके हौंसले को और बुलंदी दी है।

परीक्षा से पहले भाई की हो गई थी मौत

पिंकी तब बड़े सदमे में थी, क्योंकि उसके इकलौते भाई सूर्यभान यादव की मौत 17 जून 2024 को ही करंट की जद में आने से हो गई थी। पिंकी अभी अपने भाई के सदमे से उबर भी नहीं पाई थी। तब तक आईईआरटी एग्जाम का डेट आ गया। किसी तरह उसके चचेरे बड़े भाइयों ने उसके हौंसले को बढ़ाते हुए यह एग्जाम दिलवाया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!