Advertisement

व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारीयो को झूला कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश प्रयागराज )व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारीयो को झूला कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया। (प्रयागराज) मंगलवार प्रयागराज व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी हजरत मासूम अली असगर के झूले में शामिल हुवे प्रमुख रूप से चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी युवा जिलाध्यक्ष प्रियंक कुमार गुप्ता महानगर अध्यक्ष (कार्यकारी)मुसाब खान ,जिला उपाध्यक्ष राजीव तिवारी युवा जिला महामंत्री रोहित गुप्ता झूला संयोजक गुलाम नबी अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद ने साफा माला पहना कर पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा की जाती कौम कोई हो पहिले हम व्यापारी है प्रयागराज में हर त्योहार में हिंदू मुस्लिम एकता देखने को मिलती है यही हिंदुस्तान की खूबसूरती है झूला कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद ने कहा की हमेशा की इस बार भी सभी वर्ग संप्रदाय के लोग झूले में शामिल हुवे और वतन की अमन शांति और तरक्की के लिए दुवा किया गया कार्यकारी अध्यक्ष मुसाब खान ने कहा की व्यापारी कभी भी किसी जाति संप्रदाय में नहीं बंध सकता है हर त्योहार हमरा व्यापार मंडल मिल कर मनाता है और यही हमारी एकता का परिचायक है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!