बलिया में बकरी चराकर सरकारी विद्यालय में की पढ़ाई, अब चार प्रवेश परीक्षाओं को किया टॉप।


बलिया: बकरी चराकर झोपड़ी में रहकर रूखा-सूखा भोजन कर रहा ये लड़का देश-दुनिया को बड़ी सीख देने का बखूबी प्रयास कर चर्चा में आया है। कद से छोटा, लेकिन बड़ा ख्वाब लिया रुमित की कहानी बड़ी दिलचस्प है। इस बच्चे ने तमाम परिस्थितियों को मात देते हुए प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई कर सरकार के महत्वपूर्ण 4 परीक्षाओं को एक साथ पास कर हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply