सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
कोठारी नदी के कुएं में छात्र के डूबने से मौत, हादसा या खुदकुशी–
भीलवाड़ा—
मांडल चौराहा क्षेत्र में 11 वीं कक्षा का एक छात्र स्कूल से कोठारी नदी पहुंचा, जहां उसकी नदी में बने कुएं में डूबने से मौत हो गई। उसकी बाइक व कपड़े बाहर पड़े मिले। अभी यह साफ नहीं हो सका कि छात्र की मौत नहाने के दौरान डूबने से हुई या उसने जान-बुझकर नदी में कूदा। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।
मांडल पुलिस के अनुसार, मांडल चौराहा निवासी तेजकरण 16 पुत्र गोपाललाल तेली मांडल के हायर सैकंडरी स्कूल की 11 वीं कक्षा में पढ़ रहा था। सोमवार दोपहर वह स्कूल से बाइक लेकर सीधे भदालीखेड़ा क्षेत्र स्थित कोठारी नदी पर पहुंच गया। जहां उसकी नदी में बने कुएं में डूबने से मौत हो गई। उसकी बाइक व स्कूल ड्रेस बाहर पड़ी मिली। सूचना मिलने पर मांडल थाने से एएसआई पृथ्वीराज, कांस्टेबल कैलाश सहित जाब्ता मौके पर पहुंचे। बाद में जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलवा लिया गया। अथक प्रयास के बाद टीम ने तेजकरण को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को मांडल अस्पताल भिजवा दिया गया। उधर, छात्र की मौत की खबर से मांडल चौराहा क्षेत्र में शोक छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिल्हाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि घटना एक हादसा थी या खुदकुशी?