रिपोर्टर ( रावेंद्र केशरवानी ,रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 25 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा व एक स्विफ्ट कार बरामद*
प्रयागराज श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस आयुक्त महोदय एवं पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के कुशल निर्देशन में थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त 1. चित्रकांत साहू पुत्र मैकलाल साहू निवासी बोइल कांपा, थाना कवर्धा, छत्तीसगढ़ 2. धीरज सिंह पुत्र शिव नरेश सिंह निवासी हसनपुर कसार मोहम्मदपुर गांती, थाना सुल्तानपुर घोष, जनपद फतेहपुर 3. लक्ष्मी नारायण मंडावी पुत्र स्व0 कान्तीलाल मंडावी, निवासी ग्राम अंडाम, थाना डोंगर गांव जनपद राजनादगांव, छत्तीसगढ़ को आज दिनांक 16.07.2024 को चेकिंग के दौरान ओमेक्स सिटी चौकी के पास थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 25 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार रजि0सं0 CG 04 PT 6173 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के सम्बन्ध में थाना औद्योगिक क्षेत्र में मु0अ0सं0 137/24 धारा 8/20/25/29/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.चित्रकांत साहू पुत्र मैकलाल साहू निवासी बोइल, कांपा, थाना कवर्धा, छत्तीसगढ़ उम्र करीब 33 वर्ष।
2.धीरज सिंह पुत्र शिव नरेश सिंह निवासी हसनपुर कसार मोहम्मदपुर गांती थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर उम्र करीब 30 वर्ष।
3.लक्ष्मी नारायण मंडावी पुत्र स्व0 कान्तीलाल मंडावी, निवासी ग्राम-अंडाम, थाना डोंगर गांव जिला राजनादगांव, छत्तीसगढ़ उम्र करीब 36 वर्ष।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 137/24 धारा 8/20/25/29/60 NDPS ACT थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्ररेट प्रयागराज ।
*बरामदगी विवरणः-*
25 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार रजि0सं0 CG 04 PT 6173
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 श्री चन्द्रपाल सिंह चौकी प्रभारी सड़वा थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्ररेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 श्री राजूकृष्ण सिंह चौकी प्रभारी ओमैक्स सिटी थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्ररेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 श्री जयसिंह नारायण यादव थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्ररेट प्रयागराज ।
4.उ0नि0 श्री हरिओम सिंह थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्ररेट प्रयागराज ।
5.हे0का0 नीरज कुमार एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ ।
6.का0 बालकृष्ण यादव थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्ररेट प्रयागराज ।
7.का0 अजीत कुमार प्रजापति थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्ररेट प्रयागराज ।
8.का0 जैकम सिंह थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्ररेट प्रयागराज ।