• कोटेदार और उनके लड़कों द्वारा ग्राम वासियों को दिखाई जा रही दादागिरी ।
चित्रकूट मानिकपुर क्षेत्र के अंतर्गत गोपीपुर गांव माजरा करौहा ग्राम पंचायत गोपीपुर गांव के कोटेदार शिव लखन रैदास और उनके लड़के महेंद्र रैदास के द्वारा राशन कार्ड धारकों को गल्ला कम दिया जाता है कहनें पर महेंद्र रैदास के द्वारा कहा जाता है कि जिसको जो करना है कर लो मेरा कुछ नहीं कर पाओगे और महिलाओं के साथ महेंद्र रैदास के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है और महिलाओं का वीडियो बनाया जाता है जो विरोध करने पर धमकी दिया जाता है की अगर तुम हमारा विरोध करोगे तो मैं तुम्हारा नाम राशन कार्ड से कटवा दूंगा गोपीपुरा गांव के महेंद्र रविदास के द्वारा गुंडागर्दी से राशन दिया जाता है जब मन चाहा तब प्रति राशन कार्ड से 5 किलो गल्ला काट लिया जाता है कोटेदार महेंद्र रैदास के द्वारा और महेंद्र रैदास का कहना है कि तुमको जो करना है जहां शिकायत करना है कर लो मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे या धमकी दी जाती है महेंद्र रैदास के द्वारा जोकि शासन प्रशासन इस मामले में ध्यान नहीं दे रहा कोटेदार अपने मन मौजी आखिर कब तक गरीब लोग को सताया जाएगा आखिर शासन प्रशासन का ध्यान देगा चित्रकूट जिला मानिकपुर भ्रष्टाचार का शिकार होता रहा है आखिर का भ्रष्टाचार का शिकार होगा शासन प्रशासन अपनी आंखें में पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं।