रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज
फिरोजाबाद के कई माता पिता को बार बार आ रहे फ्रॉड कॉल, आपका बेटा क्राइम ब्रांच की हिरासत में है
फिरोजाबाद के आइस क्रीम फैक्ट्री मालिक को कॉल आया ,आपका बेटा हमारी हिरासत में है , उसे छुड़ाना है तो 2 लाख रुपए लगेंगे
आइस क्रीम संचालक उस वक्त घर पर थे ,उनका बेटा भी घर पर था ,तो उन्होंने कहा उसके साथ उसके तीन दोस्त थे वो कहा है
उधर से कहा गया , उन तीनो को जेल भेजा जाएगा ,
तो उन्होंने पूछा , चारो ने क्या किया है
उधर से जवाब आया , एक लड़की से दुष्कर्म
तो उन्होंने कहा सबको जेल भेज दो, और फोन काट दिया
फिर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पूरी बात बताई , जिससे फोन करने वालो पर कार्यवाही हो
जिससे लोग सतर्क रहे,
फोन ज्यादातर दोपहर में आते है , बच्चे स्कूल हो और माता पिता बच्चे से फोन करके जानकारी न ले सके ,
कई माता पिता फ्रॉड कॉल से घबराकर पैसा दे भी दिए हो,
इससे पूर्व भी एक कॉल फिरोजाबाद आर्यनगर के एक कवि और पत्रकार को भी आया था, तब उनका भी बेटा घर था तो उन्होंने फ्रॉड कॉल वाले को
अच्छा खासा उनकी बातो में न आने का अनुभव ढंग से सुनाया था,
यह खबर सत्यार्थ न्यूज में पोर्टल पर आई थी