न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
जाखासर निवासी 23 वर्षीय शिवपालसिंह पुत्र भागीरथसिंह राजपूत ने पुलिस थाने में उपस्थित होकर गाड़ी रूकवाकर उसके साथ लाठियों से मारपीट करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज करवाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार जाखासर निवासी 23 वर्षीय शिवपालसिंह पुत्र भागीरथसिंह राजपूत ने कल्याणसर नया के भंवरलाल जाट, प्रकाश जाट, औंकार जाट व नेताराम नाई तथा रीड़ी निवासी मनोज जाखड़ व दो अन्य जनों के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि रविवार को दोपहर करीब एक बजे आरोपियों ने उसकी गाड़ी को रूकवाया और लाठियों से मारपीट की और उसकी जेब में रखे नगदी रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्रसिहं को सौंप दी है।