ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर, भरतपुर
अंडर-19 डूंगरपुर शील्ड के लिए चयन ट्रायल संपन्न
अब सलेक्शन मैचो के आधार पर होगा भरतपुर जिले की 16 सदस्यीय टीम का चयन
राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में 23 जुलाई से झुंझुनू में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय अंडर-19 डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भरतपुर जिले की टीम के चयन हेतु रविवार 14 जुलाई को एक दिवसीय चयन ट्रायल एस.आर क्रिकेट एकेडमी सेंट्रल एकेडमी स्कूल कैंपस सेवर मथुरा बाईपास रोड भरतपुर पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर द्वारा आयोजित की गई जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि एक दिवसीय चयन ट्रायल के दौरान भरतपुर जिले से लगभग 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया उनमें से चयनकर्ताओं ने 28 खिलाड़ियों का चयन किया है सचिव ने यह भी बताया कि चयनित 28 खिलाड़ियों की 15-15 सदस्यों वाली दो टीम भरतपुर ब्लू और भरतपुर ग्रीन बनाई गई है तथा अब दो सिलेक्शन मैच खेल जायेंगे इन मैचों के प्रदर्शन के आधार पर ही जिले की अंडर-19 की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा यह दो मैच 16 और 17 जुलाई को खेले जाएंगे जिला क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त किए गए चयनकर्ता नरेश खत्री,सूरज शर्मा,लंकेश सियाराम, देवेंद्र सिंह कालू, प्रेम सिंह तथा पंकज गोयल चयन समिति में शामिल थे इन चयनकर्ताओं के द्वारा 28 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो कि निम्न प्रकार है भरतपुर रेड टीम में कार्तिक शर्मा, मनीष गर्ग, अनुज पाराशर, आर्यन बघेल, शुभम कुमार, नारायण राजपूत, सागर उपाध्याय, अनुज मीणा, देवेंद्र कुमार, राजू सिंह, कौशलेंद्र शर्मा, भावेश खैरबार, सुमित शर्मा,विष्णु गुर्जर, अंकित पाचाल तथा भरतपुर ग्रीन टीम में अवदेश खटाना, आयुष बंसल, सौरभ गोदारा, तुषार पूनिया, पंकज जोशी, आयुष शर्मा, अंशु डागुर, सार्थक चौधरी, देवांश फौजदार, नमन बंगाल, हिमांशु सोगरवाल, तनय थवानीं,तनिष्क खंडेलवाल, गिरीश चाहर व प्रशांत लवानिया को शामिल किया गया है इस चयन ट्रायल के दौरान जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया,एवं कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी एव ,राहुल लोहिया, वीनू सिंह, राजेश गुप्ता,मंगल सिंह,मुनेंद्र कुमार,साकेत गौतम तथा वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।