जिला संवाददाता यश प्रताप सिंह
बाराबंकी।
बहुजन नायक स्वर्गीय रामसमुझ पासी के जन्म दिवस पर नगर के लखपेड़ाबाग लान में उमेश उर्फ सन्तोष रावत की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि राघवेन्द्र रावत ने राम समुझ पासी जी द्वारा बहुजन समाज के लिए किये गये संघर्षो को साझा किया।
कार्यक्रम के आयोजक चन्द्र प्रकाश राजवंशी, साकेत रावत राम-लखन पासी राम किंकर रावत राम शंकर रावत आदि ने स्वर्गीय रामसमुझ पासी द्वारा बहुजन समाज को हक हकूक दिलाने के लिए किये गये संघर्षो को ताजा किया। इस मौके पर संजय रावत, लखपति रावत अजय कुमार रावत एडवोकेट, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
बाराबंकी:बहुजन नायक स्वर्गीय रामसमुझ पासी के जन्म दिवस समारोह















Leave a Reply