मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सा विभाग बांसवाड़ा को नवाजा
राज्यस्तर पर हुआ सम्मान, परिवार कल्याण में पहले स्थान पर रहने पर सीएमएचओ और एडिशनल सीएमएचओ ने पुरस्कार प्राप्त किया
पीपीआईयूसीडी में भी पांचवा स्थान प्राप्त किया
बांसवाड़ा।
परिवार कल्याण में बेहतर कार्य करने पर बांसवाड़ा जिले को जयपुर में राज्यस्तरीय सम्मान मिला है। जिला बांसवाड़ा राज्यस्तर पर प्रथम रहा है। सत्र 2020-21 में भी जिला प्रथम स्थान पर रहा था। ऐसे में पूरे राज्य में बांसवाड़ा का नाम रोशन हुआ है। जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम ने जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए बेहतर कार्य किया है। इधर डॉ यादव ने इसको लेकर जिले के सभी चिकित्सा कार्मिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग के साथ-साथ पंचायती राज विभाग, जागरूक नागरिक और स्वयंसेवी संस्थान के सहयोग से ही बांसवाड़ा में परिवार कल्याण की सेवाएं हर घर तक पहुंच रही है।
जयपुर में विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में गुरूवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार और एडिशनल सीएमएचओ व नोडल अधिकारी डॉ भरतराम मीणा को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में सम्मानित होने के लिए मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने पत्र लिखकर जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव को पुरस्कार के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन वह नहीं जा पाए।
सत्र 2020-21 में मिला था 11 लाख का पुरस्कार
बांसवाड़ा जिले को यह पुरस्कार पहले भी मिल चुका है। सत्र 2020-21 में भी प्रथम स्थान पर रहने पर 11 लाख का पुरस्कार प्राप्त किया था। वहीं 21-22 में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। हालांकि नियमानुसार दूसरी बार प्रथम रहने पर नकद राशि की बजाए प्रमाण पत्र देकर ही नवाजा जाता है।
इधर जिला कॉपर टी यानी पीपीआईयूसीडी में भी पांचवें स्थान पर रहा है। इसके लिए एडिशनल सीएमएचओ डॉ भरतराम मीणा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


















Leave a Reply