Advertisement

डीग – जिला कलेक्टर ने की नगर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई

https://satyarath.com/

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
नगर, डीग

जिला कलेक्टर ने की नगर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई

कुल 45 परिवादो में से 8 प्रकरणों का किया गया मौके पर निस्तारण

जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज ने कहा कि राज्य सरकार के जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई शिवरों का आयोजन डीग जिले में नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई और त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज गुरुवार को नगर के पंचायत समिति सभागार में आमजन की समस्याओं को सुन रही थी। जनसुनवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, रास्ते और जमीन से अतिक्रमण हटवाने, पट्टा जारी करने, पेयजल आपूर्ति और प्रेशर संबंधी समस्या, विद्युत कनेक्शन, साफ सफाई, पेंशन संबंधित प्रकरण समेत कई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए । इस दौरान जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने आम नागरिकों की जनसुनवाई करते हुए कुल 48 प्रकरणों में से 8 परिवादियों का मौके पर निस्तारण किया। इनमे से चार प्रकरण जमाबंदी में अशुद्धि के थे। इसमें सभी परिवादियों को मौके पर शुद्धि पत्र जारी किए गए। वही दो परिवाद नगर सब्जी मंडी, तहसील एवं वार्ड संख्या 5 व 6 में गंदगी को लेकर प्राप्त हुए जिनका जिला कलेक्टर द्वारा मौके पर संज्ञान लिया गया एवं नगर पालिका के अधिकारियों को तुरंत संबंधित स्थान पर भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। दो प्रकरण चिकित्सा विभाग से संबंधित प्राप्त हुए जिनका मौके पर निस्तारण हुआ। इनमे से एक प्रकरण मानसिक विकलांगता पत्र का था जिसे त्वरित बना कर परिवादी को सौंप दिया गया। इसी प्रकार से विकलांग पत्र भी मौके पर बनाकर परिवादी को दिया गया एवं राहत प्रदान की गई । जनसुनवाई के पश्चात राजस्थान सेवा गारंटी अधिनियम के तहत श्रीमति भारद्वाज द्वारा नगर में ही उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया और परिवादो के निस्तारण, आमजन की सुनवाई, साफ सफाई, समयबद्ध रूप से कार्यों को पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत उप जिला अस्पताल, नगर के भूमि विस्तार के लिए अस्पताल के आस-पास स्थित विद्यालय, ट्रेजरी ऑफिस, पुलिस थाना, तहसील, कोऑपरेटिव बैंक आदि को किसी और जगह पर शिफ्ट करने के बारे विचार किया गया। महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें घर पर रहते हुए ही कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विश्वकर्मा योजना के तहत राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पंचायत समिति नगर में सिलाई मशीन भी वितरित की गई । इस अवसर पर उपखंड अधिकारी नगर अनुराग हरित, तहसीलदार अंकित गुप्ता, नगर बीडीओ राजेश, जिला शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!