ललितपुर : पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अनिवार्य -अलका अग्रवाल
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्ट ललित नामदेव
दि.10/07/2024
जिला ललितपुर जगह ललितपुर
• पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अनिवार्य -अलका अग्रवाल
ललितपुर । उच्च प्राथमिक आदर्श कंपोजिट विद्यालय, नगर क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापिका अलका अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के नवनिर्मित भवन के समक्ष स्थित मैदान को हरा भरा कर पर्यावरण संवर्धन हेतु प्रांगण में सागौन ,चितवन, आम ,अमरूद ,जामुन, कटहल एवं वट वृक्ष आरोपित किए गए। कार्यक्रम में कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए विभिन्न छायादार एवं फलदार पेड़ों को लगाया साथ ही संकल्प लिया कि आज रोपित सभी पौधों की सुरक्षा एवं उनको बचाने की जिम्मेदारी विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य की होगी।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट