सत्यार्थ न्यूज
मनोज कुमार माली सुसनेर
शासकीय कार्यालय प्रातः 10 से 6 बजे तक संचालित हो
कलेक्टर श्री सिंह
एक पौधा मां के नाम अभियान में वृहद स्तर पर पौधारोपण करवाए
सुसनेर,सोमवार कोआगर मालवा जिला मुख्यालय में कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने निर्देश दिए कि जिले के सभी शासकीय कार्यालय प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संचालित हो, उक्त अवधि में कार्यालयों में सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे, विभाग प्रमुख सुनिश्चित करें। एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण करवाया जाए, वन विभाग, जन अभियान परिषद जिले के सभी नागरिकों को अभियान से जुड़कर एक पौधा अनिवार्य रूप से लगाने हेतु प्रेरित करें साथ ही पौधारोपण के फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करवाए। उद्यानिकी विभाग नंदन फलोद्यान के तहत पात्र किसानों के खेतों पर पौधारोपण करवाये
कलेक्टर श्री सिंह आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक ले रहे थे
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर सर्वेश यादव, एसडीएम सुसनेर श्री मिलिन्द ढोके, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग अंतर्गत निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण की समीक्षा कर सभी शासकीय विद्यालयों के बच्चो को निशुल्क पुस्तक वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि सीएम राइज स्कूलों में नियमानुसार विद्यार्थियों को प्रवेश दिलवाए।कलेक्टर श्री सिंह ने स्वरोजगार योजनाओ में लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने के निर्देश स्वरोजगार से जुड़े विभागों के अधिकारियो को दिए। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को राजस्व मदो में लक्ष्य अनुसार राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान एवं जल जीवन मिशन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
शिकायतों का समाधानकारी निराकरण करवाए
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अपने विभागों से संबंधित सीएम हेल्पलाइन की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें तथा दर्ज होने वाली शिकायतों का निराकरण करते हुए शिकायतकर्ता की संतुष्टि पर बंद करवाएं, किसी भी विभाग की शिकायत नॉन अटेंड नहीं रहे तथा गंभीरतापूर्वक शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।