उत्तराखंड, शक्तिफार्म के हरिचाँद मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने की मांग,कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिया आश्वासन
ब्यूरो चीफ: – विक्की मण्डल, उत्तराखंड
उत्तराखंड प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले मे मौज़ूदशक्तिफार्म गुरुग्राम स्थित हरिचाँद गुरुचाँद धर्म मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर मंदिर के सौंदर्यीकरण सहित चार सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा।
कैबिनेट मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि गुरुग्राम में बना हरिचाँद गुरुचाँद धर्म मंदिर बहुत पुराना होने के कारण जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है। हजारों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते है। ठहरने की उचित व्यवस्था नहीं होने से श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है। मंदिर स्थित कामना सरोवर में पवित्र स्नान के पश्चात महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की भी उचित व्यवस्था नहीं है। समिति पदाधिकारियों ने मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने, यात्री भवन बनाने, महिलाओं के लिए शेड बनाने और चहारदीवारी बनाने की मांग की। सौरभ बहुगुणा ने मुख्यमंत्री से मिलकर कार्यवाही कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर अध्यक्ष जयन्त मण्डल, सचिव तापस मिस्त्री, प्राण बढ़ई, सुधांशु सिकदर, श्रीकान्त विश्वास आदि मौज़ूद थे।
Leave a Reply